मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को प्रार्थना पत्र
Application
मोहल्ले की सफाई के लिए नगर निगम को पत्र।
सेवा में, श्रीमान नगर प्रबंधक (यहाँ अपना पता डालें.......)
विषय:- मोहल्ले में सफाई के संबंध में शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम कन्हैया ( यहाँ अपना नाम डालें) है। मैं नगर निगम वार्ड नंबर (यहाँ अपने वार्ड संख्या डालें) का रहने वाला हूँ। महोदय मैं आपको अपनी समस्या से अवगत करवाना चाहता हूँ की मेरे मोहल्ले में काफी समय से हर गली और मुख्य सड़क पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है इसके कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना मोहल्ले के निवासियों सहित यहाँ से गुजरने वाले लोगों को करना पड़ रहा है। इस गन्दगी के कारण यहाँ बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
अतः महोदय आपसे मेरा नम्र निवेदन है कि आप इस समस्या की और ध्यान दें और मेरे मोहल्ले की सफाई करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
दिनाक:.............
आपका विश्वासी
नाम...
मोबाइल......
नंबर हस्ताक्षर...
वार्तालाप में शामिल हों